Saturday , February 22 2025
सीसामऊ उपचुनाव, BJP प्रत्याशी धरना, सीसामऊ चुनावी विवाद, सीसामऊ में वोटिंग हंगामा, BJP सपा तनाव, Sisamau By-Election, BJP Candidate Protest, Sisamau Voting Dispute, Sisamau Election Tension, BJP-SP Conflict, सीसामऊ उपचुनाव धरना, BJP प्रत्याशी का विरोध, सीसामऊ चुनावी विवाद, BJP सपा चुनावी तनाव, सीसामऊ में वोटिंग प्रक्रिया, Sisamau By-Election Protest, BJP Candidate Sit-In, Sisamau Voting Issue, BJP-SP Electoral, Tension, Sisamau Polling Process,
BJP प्रत्याशी का विरोध,

BREAKING: सीसामऊ में BJP प्रत्याशी धरने पर बैठे, प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप

सीसामऊ में BJP प्रत्याशी धरने पर, वोटिंग प्रक्रिया पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान BJP प्रत्याशी धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन वोटिंग प्रक्रिया में धांधली कर रहा है और उनके समर्थकों को मतदान से रोका जा रहा है।

BJP प्रत्याशी ने कहा, “हमने कई बार प्रशासन से निष्पक्षता की अपील की, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस और प्रशासन सपा के पक्ष में काम कर रहा है। हमारे वोटरों को डराया और धमकाया जा रहा है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है।”

स्थानीय प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष है। प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।

चुनावी माहौल के बीच सीसामऊ में भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

सपा प्रत्याशी ने BJP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि BJP हार से घबराकर अनावश्यक मुद्दे खड़े कर रही है।

चुनाव आयोग ने घटना पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com