“जिले के महसी-बहराइच मार्ग पर दुर्घटना में बाइक सवार रामू चौहान की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।”
बहराइच: महसी-बहराइच मार्ग पर जलालपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। बहराइच की तरफ से सवारी लेकर महराजगंज जा रही एक मैक्स गाड़ी (संख्या यूपी 40 टी 0177) ने हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 40 बीडी 8792) को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार रामू चौहान (उम्र 47 वर्ष), निवासी बेहड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से एक आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उसकी पहचान हो सकी। हरदी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के तहत पंचनामा भी तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अटल बिहारी फाउंडेशन की बैठक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास पर संपन्न
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal