Sunday , November 24 2024
दिल्ली प्रदूषण मामला, Supreme Court on Delhi Pollution, दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट फटकार, CCTV at Delhi Entry Points, SC dissatisfaction on Delhi Government, Delhi AQI 2024 Updates, Pollution Monitoring in Delhi, दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court on Delhi Air Quality, दिल्ली एंट्री प्वाइंट्स पर CCTV, SC strict on Delhi Government, Delhi pollution monitoring system, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, Air quality monitoring in Delhi,
प्रदूषण पर लापरवाही का सवाल

दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, प्रदूषण पर लापरवाही का सवाल

नई दिल्ली। ‘सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और प्रशासन की लापरवाही पर सख्त टिप्पणी की है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान, अदालत ने दिल्ली सरकार से पूछा कि राजधानी के 113 एंट्री प्वाइंट्स में से केवल 13 जगहों पर ही CCTV कैमरे क्यों लगे हैं।

अदालत ने कहा, “दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं हैं। यह समझ से परे है कि ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार इतनी ढिलाई कैसे बरत सकती है।” सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो युवा वकीलों को निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी पूछा कि दिल्ली के एंट्री प्वाइंट्स पर निगरानी की स्थिति इतनी खराब क्यों है। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारियों और उनकी उपस्थिति पर भी सवाल खड़े किए। अदालत ने दिल्ली सरकार से प्रदूषण के खिलाफ ठोस और समयबद्ध योजना पेश करने का निर्देश दिया।

दिल्ली में हर साल सर्दियों के दौरान प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। इस साल भी हवा की गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब रही, जिससे सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह सख्त कदम उठाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com