Sunday , November 24 2024
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे 2024, Mahavikas Aghadi election strategy, Sharad Pawar instructions to candidates, उद्धव ठाकरे की चुनाव रणनीति, Maharashtra counting day preparation, MVA fear of defections, NCP शिवसेना चुनावी निर्देश, महाविकास अघाड़ी में खौफ, MVA leaders cautious before results, Sharad Pawar counting day strategy, Uddhav Thackeray election guidance, Maharashtra election results fear, शिवसेना और NCP की रणनीति, Maharashtra political tension,
उद्धव ठाकरे की चुनाव रणनीति

महाविकास अघाड़ी में खौफ, नतीजों से पहले बढ़ी बेचैनी!

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में शनिवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। चुनावी माहौल के साथ ही महाविकास अघाड़ी (MVA) में बेचैनी और खौफ का माहौल साफ झलक रहा है। पिछले चुनावों के इतिहास को देखते हुए, इस बार MVA के नेता हर कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं।

NCP प्रमुख शरद पवार ने अपने प्रत्याशियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जैसे ही जीत का सर्टिफिकेट मिले, तुरंत पार्टी कार्यालय पहुंचें। पवार का यह कदम संभावित दल-बदल और जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने के लिए उठाया गया है।

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने प्रत्याशियों को यह सिखाया है कि कब मतगणना प्रक्रिया में आपत्ति जतानी है और कब चुनाव आयोग में शिकायत करनी है।

2019 के चुनावों के बाद महाराष्ट्र में जो राजनीतिक उठापटक हुई, उससे महाविकास अघाड़ी अब तक सबक ले रही है। उस समय BJP ने शिवसेना को अलग कर, शिंदे गुट के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसलिए इस बार कोई भी जोखिम लेने से बचने की रणनीति बनाई गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com