“सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिशन रोजगार के तहत 701 वन दरोगाओं को पारदर्शी चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। चयनित अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष और ईमानदार प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मिशन रोजगार के तहत एक और बड़ा कदम उठाते हुए 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। लोकभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों ने योगी सरकार की पारदर्शी और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
निष्पक्षता और पारदर्शिता की मिसाल
चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब बिना किसी सिफारिश और शुल्क के इतनी निष्पक्षता से सरकारी नौकरियों का वितरण किया गया। कानपुर देहात से चयनित कीर्ति सिंह ने कहा, “इस सरकार ने मुझे पहले लेखपाल बनाया और आज वन दरोगा। अब सोच रही हूं कि कौन सी नौकरी चुनूं।”
महिलाओं को खास अवसर
इस नियुक्ति प्रक्रिया में 140 महिलाएं वन दरोगा के पद पर चयनित हुईं। लखनऊ से श्वेता सक्सेना ने कहा, “यह सरकार महिलाओं को समान अवसर देने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
युवाओं के लिए संवेदनशील सरकार
गाजियाबाद के शिवेंद्र कांत सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने सरकारी नियुक्तियों को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह से निभाया। बिना किसी बाधा के मैंने यह नौकरी पाई।
अभ्यर्थियों का धन्यवाद
वाराणसी के शशांक सिंह ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मेडिकल तक की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही। वहीं, जौनपुर के नवीन दुबे ने कहा कि योगी सरकार युवाओं के प्रति संवेदनशील है और पूरी ईमानदारी से रोजगार प्रदान कर रही है।
योगी सरकार की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मिशन रोजगार के तहत प्रदेश में हर योग्य युवा को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। सभी चयन प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हैं, जिससे गरीब और सामान्य वर्ग के युवाओं को समान अवसर मिल रहे हैं।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता:
मनोज शुक्ल