लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में दबंगों ने कानून को चुनौती देते हुए एक महिला और उसके बेटे को बेरहमी से पीट दिया।
आरोप है कि आधे घंटे तक दबंगों ने जमकर तांडव मचाया, जबकि पुलिस को कोई भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद, महिला और उसके बेटे को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें अपैक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पुलिस की ढीली कार्रवाई और दबंगों का बढ़ता हुआ हौसला इलाके में भय का माहौल बना रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस की उपेक्षा के कारण दबंगों को किसी प्रकार का डर नहीं है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal