“जालौन के माधौगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे और नौकरी की मांग की। ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था।”
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधौगढ़ कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मण पुरा क्षेत्र में हुआ, जहां ग्राम हरौली निवासी बृजेन्द्र सिंह (45) पुत्र प्रवेंद्र सिंह सड़क पर जा रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे स्वराज ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर जाम, राहगीरों ने किया विरोध
हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर स्थानीय राहगीरों ने विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। इस जाम की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी, और तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक जालौन, प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ जालौन शैलेन्द्र बाजपेई और फेरिस टीम ने मामले की जांच शुरू की।
शराब के नशे में था ट्रैक्टर चालक
राहगीरों की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक ग्राम सूपा निवासी शैलेन्द्र यादव था, जो शराब के नशे में था और उसने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते हुए बृजेन्द्र सिंह को रौंद डाला। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक को थाने भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : संभल: मस्जिद सर्वे मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए बड़े सवाल,कहा- कानून व्यवस्था विफल
परिजनों का मुआवजा और नौकरी की मांग
बृजेन्द्र सिंह के परिजनों ने सरकार से मुआवजा और नौकरी की मांग की है। परिजनों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और नशे की वजह से हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है और परिवार वालों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।