“राज्यसभा में पहले दिन धनखड़ और खड़गे के बीच गरमागरम बहस। खड़गे ने 54 साल के योगदान का हवाला देते हुए कहा, “मुझे मत सिखाइए।” 27 नवंबर तक राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित।”
नई दिल्ली | संसद शीतकालीन सत्र 2024
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ, जिसमें राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
सभापति धनखड़ ने खड़गे को संविधान की 75वीं वर्षगांठ का हवाला देते हुए मर्यादा बनाए रखने की बात कही। इस पर खड़गे ने जवाब दिया, “इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए।” धनखड़ ने इस पर दुख जताते हुए कहा, “मैं आपको सम्मान देता हूं, लेकिन आपका यह बयान मुझे आहत कर गया।”
राज्यसभा में बहस के कारण कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा में भी अडाणी विवाद और मणिपुर हिंसा के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जिससे वहां भी कामकाज ठप रहा।
प्रमुख मुद्दे:
अडाणी विवाद: न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट में अडाणी समूह पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप। विपक्ष ने JPC की मांग की।
मणिपुर हिंसा: विपक्ष ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाने का संकेत दिया।
रेल हादसे: हालिया दुर्घटनाओं को लेकर सरकार से जवाब मांगा गया।
शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 बैठकें निर्धारित हैं और 16 विधेयक पेश होने की संभावना है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal