Wednesday , November 27 2024
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट, मेट्रो टनल निर्माण, 1700 घरों में दरारें, आगरा मकान गिरने की कगार, मोती कटरा सैय्यद गली, Agra Metro project, metro tunnel construction, cracks in 1700 houses, Agra houses on brink of collapse, Motī Katra Sayyid gali, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट दरारें, आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट प्रभावित इलाके, मोती कटरा सैय्यद गली मकान, Agra Metro project cracks, Agra Metro project affected areas, Motī Katra Sayyid Gali houses,
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट प्रभावित इलाके

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट से 1700 घरों में दरारें, 10 हजार लोग प्रभावित

आगरा। आगरा में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान 1700 घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं, जिससे करीब 10 हजार लोग प्रभावित हो गए हैं। अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए बनाई जा रही टनल के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे घरों के छज्जे गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।

इस समस्या का सबसे ज्यादा असर मोती कटरा और सैय्यद गली इलाकों में हुआ है, जहां घरों में दरारें आ गई हैं और कुछ मकानों के छज्जे गिरने की संभावना जताई जा रही है। इन इलाकों में रह रहे लोग दहशत में हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं उनका घर गिर न जाए।

146 मकानों को सुरक्षित रखने के लिए जैक लगाए गए हैं, ताकि छज्जे गिरने से बच सकें। मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने कहा है कि इस समस्या को सुलझाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग असमंजस में हैं।

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत कई बड़े निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनसे क्षेत्रीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत देने की जरूरत है, और अधिकारियों से उम्मीद है कि वे समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com