Friday , January 3 2025
राज्यपाल राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, खेलो इंडिया अभियान, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज, पारदर्शी चयन प्रक्रिया, खेल जीवन का महत्व, Governor National Athletics Meet, Khelo India Campaign, Lucknow Sports College, Transparent Selection Process, Importance of Sports, राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024, खेलो इंडिया लखनऊ, खेल जीवन प्रेरणा, एथलेटिक्स में पारदर्शिता, यूपी खेल आयोजन, National Athletics Meet 2024, Khelo India Lucknow, Sports Life Inspiration, Transparency in Athletics, UP Sports Event, #राष्ट्रीय_एथलेटिक्स_2024, #खेलो_इंडिया, #लखनऊ_खेल_प्रतियोगिता, #राज्यपाल_आनंदीबेन_पटेल, #खेल_से_प्रेरणा, #NationalAthletics2024, #KheloIndia, #LucknowSportsEvent, #GovernorAnandibenPatel, #InspirationFromSports,
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 26 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 17 वर्ष तक की आयु के लगभग 3960 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

राज्यपाल ने खेल को जीवन का अनमोल हिस्सा बताते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “खेलते रहिए, खिलते रहिए, खेलेंगे तभी आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘खेलो इंडिया’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं को खेल के प्रति जागरूक और प्रेरित कर रहा है।

राज्यपाल ने खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और होनहार प्रतिभाओं को अवसर देने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिया कि चयन में किसी प्रकार का पक्षपात या अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि खेल जीवन को अनुशासन, आत्मनिर्भरता, और सतत प्रयास का संदेश देता है। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए आपसी संवाद और मेलजोल को जरूरी बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए सीखने और प्रेरित होने का मंच है।

राज्यपाल ने गुजरात के खेल परिदृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से खेलों में गुजरात ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत एक सशक्त, शिक्षित और अनुशासित राष्ट्र बने, जिसे खेलों के माध्यम से साकार किया जा सकता है।

इस आयोजन में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की सहभागिता है। इसमें पूरे देश से एथलीट्स आए हैं, जो न केवल अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, बल्कि देश का मान भी बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री सुधीर एम. बोबडे, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com