Thursday , December 5 2024
नोएडा आयुर्विज्ञान संस्थान, बुलंदशहर अस्पताल उन्नयन, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तर प्रदेश, आधुनिक चिकित्सा उपकरण, Noida Medical Institute, Bulandshahr Hospital Upgrade, Primary Health Centers Uttar Pradesh, Advanced Medical Equipment, Uttar Pradesh Health Services, नोएडा अस्पताल उपकरण, बुलंदशहर स्वास्थ्य सुविधाएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहारनपुर, मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र, चिकित्सा सेवाओं का विस्तार, Noida Hospital Equipment, Bulandshahr Health Facilities, Saharanpur Primary Health Center, Mirzapur Health Center, Medical Services Expansion, #नोएडा_चिकित्सा_संस्थान, #स्वास्थ्य_सेवाएं, #बुलंदशहर_अस्पताल, #स्वास्थ्य_केंद्र, #आधुनिक_उपकरण, #Noida_Medical_Institute, #Health_Services, #Bulandshahr_Hospital, #Primary_Health_Center, #Advanced_Medical_Equipment,
स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

नोएडा आयुर्विज्ञान संस्थान को 7.99 करोड़ की मंजूरी, जल्द लगेंगे आधुनिक उपकरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 7.99 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत उपकरणों की स्थापना की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि संस्थान में हर दिन 1500 से 2000 रोगी ओपीडी में आते हैं और 450 से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती रहते हैं। यहां हर महीने 200 से अधिक प्रसव होते हैं। रोगियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए संस्थान में आधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जाएंगे, जिससे उपचार और जांच के स्तर में सुधार होगा। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को 7.99 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

डिबाई, बुलंदशहर के 100 बेड वाले संयुक्त चिकित्सालय को उच्चीकृत किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 2.13 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे रोगियों को उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मिर्जापुर जिलों में तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें सहारनपुर के चिरायू मुस्तहकम और मिर्जापुर के बंजारीकला व मुडपेली में स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों के शुरू होने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को घर के करीब ही बेहतर इलाज मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को हर स्तर पर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com