Wednesday , November 27 2024
राहुल गांधी लीगल नोटिस, विनोद तावड़े BJP, कैश फॉर वोट मामला, मल्लिकार्जुन खड़गे नोटिस, सुप्रिया सुले पर आरोप, Rahul Gandhi legal notice, Vinod Tawde BJP, Cash for vote controversy, Mallikarjun Kharge notice, Supriya Sule accusations, राहुल गांधी पर BJP का आरोप, कैश फॉर वोट विवाद महाराष्ट्र, सुप्रिया सुले को कानूनी नोटिस, खड़गे पर लीगल कार्रवाई, विनोद तावड़े का बयान, BJP accuses Rahul Gandhi, Cash for vote scam Maharashtra, Legal notice to Supriya Sule, Kharge under legal scrutiny, Vinod Tawde's statement,
राहुल गांधी लीगल नोटिस

राहुल गांधी की नागरिकता मामले पर हाईकोर्ट की सख्ती, 19 दिसंबर तक मांगा जवाब

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में लखनऊ बेंच में सुनवाई जारी है। केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि याचिकाकर्ता का प्रत्यावेदन संबंधित मंत्रालय को प्राप्त हो चुका है और उस पर कार्रवाई की जा रही है।

याचिका कर्नाटक के एस. विग्नेस ने दायर की है, जिसमें राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाए गए हैं। याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है और इसे लेकर जांच की मांग की है।

इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी जानकारी 19 दिसंबर तक दी जाए। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मामले में जवाब प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

गौरतलब है कि यह मामला पहले भी चर्चा में रहा है, जहां राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता के आरोप लगे थे। केंद्र सरकार की ओर से अदालत को सूचित किया गया कि संबंधित मुद्दे पर कार्रवाई जारी है और जल्द ही कोर्ट को अवगत कराया जाएगा।

अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी, जब केंद्र सरकार द्वारा निर्णय का विवरण पेश किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com