लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता के मामले में लखनऊ बेंच में सुनवाई जारी है। केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि याचिकाकर्ता का प्रत्यावेदन संबंधित मंत्रालय को प्राप्त हो चुका है और उस पर कार्रवाई की जा रही है।
याचिका कर्नाटक के एस. विग्नेस ने दायर की है, जिसमें राहुल गांधी की कथित दोहरी नागरिकता पर सवाल उठाए गए हैं। याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है और इसे लेकर जांच की मांग की है।
इस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर जो भी निर्णय लिया गया है, उसकी जानकारी 19 दिसंबर तक दी जाए। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मामले में जवाब प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
गौरतलब है कि यह मामला पहले भी चर्चा में रहा है, जहां राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता के आरोप लगे थे। केंद्र सरकार की ओर से अदालत को सूचित किया गया कि संबंधित मुद्दे पर कार्रवाई जारी है और जल्द ही कोर्ट को अवगत कराया जाएगा।
अब इस मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी, जब केंद्र सरकार द्वारा निर्णय का विवरण पेश किया जाएगा।