Thursday , November 28 2024
झांसी अग्निकांड, मेडिकल कॉलेज हादसा, झांसी हादसा 18 बच्चों की मौत, CMS हटाए गए, अग्निकांड में कार्रवाई, यूपी मेडिकल कॉलेज आग, Jhansi fire incident, medical college fire accident, Jhansi tragedy 18 children dead, CMS removed fire, UP medical college fire, झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा, अग्निकांड में 18 बच्चों की मौत, CMS पद से हटाए गए, झांसी अग्निकांड कार्रवाई, Jhansi medical college fire, 18 children died fire accident, CMS removed fire incident, Jhansi tragedy action,
CMS पद से हटाए गए

झांसी अग्निकांड: 18 बच्चों की मौत पर CMS हटाए गए, 3 जिम्मेदार सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में 18 बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। हादसे की जिम्मेदारी तय करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य (CMS) को उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा, तीन अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

मंगलवार को झांसी के मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लगने से 18 बच्चों की मौत हो गई। यह आग नवजात शिशु देखभाल यूनिट (SNCU) में लगी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अग्निशमन उपकरण सही स्थिति में नहीं थे और लापरवाही के कारण हादसा इतना बड़ा हो गया।

डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय जांच कमेटी ने हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की। बुधवार दोपहर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया:

CMS (प्रधानाचार्य): पद से हटाए गए।

तीन अधिकारी: निलंबित किए गए।

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह घटना अत्यंत दुखद है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। पीड़ित परिवारों के लिए मदद के अन्य उपायों पर भी विचार किया जा रहा है।

  • मेडिकल कॉलेजों में अग्नि सुरक्षा उपायों की व्यापक जांच होगी।
  • पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग को आगजनी से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com