अमेठी। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के सामने बीती देर रात सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसे में स्कार्पियो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे में घायल एक व्यक्ति के मौत की सूचना है। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग सुल्तानपुर जिले से अमेठी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
नगर के टाण्डा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के सामने का गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर देख सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के दरगापारा बबुआन गांव से गौरीगंज के विशुनदासपुर गांव में बारात आई थी, जिसमें शामिल होने के लिए स्कार्पियो यूपी 32 NV 6508 सवार बारातियों से भरी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी सात लोग घायल हो गए।
सड़क दुघर्टना में घायल बंटू सिंह पुत्र रिंकू सिंह, रूपक पुत्र बडालाल, ऋषभ सिंह पुत्र शैलेन्द्र, देव पुत्र दीपक, पप्पू सिंह पुत्र तीरनाथ, प्रदीप सिंह पुत्र तेज सिंह उम्र करीब 26 वर्ष, लक्ष्य प्रताप सिंह पुत्र दीपक सिंह उम्र करीब 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएचओ श्यामनारायण पांडेय ने कहा कि सभी घायलों को रात में ही सुल्तानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। 24 वर्षीय पप्पू सिंह की मौत की सूचना मिल रही है।
रिपोर्टर: संजीव कुमार भारती