Friday , November 29 2024
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

संसद की कार्यवाही में हंगामा, स्पीकर ओम बिरला ने कहा ‘देश चाहता है कि संसद चले’

नई दिल्ली। आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है, और जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्ष के विरोध के बीच, स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “सहमति और असहमति लोकतंत्र की ताकत है। मैं आशा करता हूं कि सभी सदस्य सदन को चलने देंगे। देश की जनता संसद के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है। सदन सबका है और देश चाहता है कि संसद चले।”

स्पीकर के इस बयान से यह साफ होता है कि विपक्षी हंगामे के बावजूद वे चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चलती रहे और जनता के मुद्दों पर चर्चा हो। इससे पहले भी संसद में हंगामे की स्थिति रही है, लेकिन ओम बिरला ने हमेशा संवाद और सहमति के महत्व को रेखांकित किया है।

यह बयान इस समय महत्वपूर्ण हो गया है, जब संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है और विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर विरोध किया जा रहा है। हालांकि स्पीकर की अपील के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सदन में कार्यवाही जल्द ही शुरू हो सकेगी।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com