Saturday , November 30 2024
मणिपुर, स्कूल खोलने, जिरीबाम, इम्फाल, सुरक्षा बल, शिक्षा संस्थान, मणिपुर हिंसा, कुकी उग्रवादी, मणिपुर स्थिति, schools in Manipur, violence in Jiribam, educational institutions reopening, security forces Manipur, Manipur unrest, education in Manipur, मणिपुर स्कूल कॉलेज, मणिपुर हिंसा, इम्फाल, जिरीबाम, मणिपुर सुरक्षा, मणिपुर स्थिति सामान्य, स्कूल खोलने का निर्णय, मणिपुर शिक्षा, कुकी उग्रवादी, मणिपुर संघर्ष, मणिपुर हिंसा स्थिति, Manipur schools reopen, violence in Manipur, Imphal schools, Jiribam schools, security in Manipur, Manipur conflict, schools open after violence, Manipur violence update, educational institutions, security forces Manipur, Manipur unrest, violence in Jiribam,
मणिपुर स्थिति सामान्य -स्कूल खोलने का निर्णय

मणिपुर में 13 दिन बाद सामान्य हुए हालात, स्कूल-कॉलेजों को खोला गया

इम्फाल। मणिपुर में हिंसा के कारण 13 दिनों तक बंद रहे स्कूल और कॉलेज आज फिर से खुले। इम्फाल और जिरीबाम में 16 नवंबर से शिक्षा संस्थान बंद थे, जब जिरीबाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान 10 कुकी उग्रवादी मारे गए थे। इसके बाद से इलाके में हिंसा भड़क गई थी और 6 मैतेई लोगों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस परिस्थिति के कारण राज्य में शिक्षा संस्थान बंद कर दिए गए थे।

अब, हालात सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से इन संस्थानों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इम्फाल और जिरीबाम में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा या अशांति को रोका जा सके।

यह कदम मणिपुर में शांति बहाल करने के प्रयासों का हिस्सा है, और सरकार द्वारा हालात को सुधारने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर जनता में उम्मीदें हैं। स्थानीय लोग और छात्रों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि शिक्षा गतिविधियों का पुनः प्रारंभ उनके लिए एक सकारात्मक संकेत है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com