Saturday , November 30 2024
संभल हिंसा, शाही जामा मस्जिद, हरिहर मंदिर, डिंपल यादव, सुप्रीम कोर्ट, सपा, सांप्रदायिक हिंसा, UP politics, Sambhal violence, Dimple Yadav statement, unbiased investigation, communal clashes, Supreme Court, political response, संभल हिंसा, शाही जामा मस्जिद, हरिहर मंदिर विवाद, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई, डिंपल यादव, सपा सांसद, निष्पक्ष जांच, UP सांप्रदायिक हिंसा, संभल केस, सपा और भाजपा, समाजवादी पार्टी, कोर्ट में सुनवाई, उत्तर प्रदेश राजनीति, Sampa violence, Dimple Yadav, Supreme Court hearing, communal violence, Sambhal case, UP politics, unbiased investigation, court hearing, Sahi Jama Masjid, Harirhar Mandir,
डिंपल यादव (सपा सांसद)

‘संभल हिंसा की निष्पक्ष जांच हो, असली कसूरवार को सजा मिले’

नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद पर सुनवाई हुई। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह अच्छा है कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट में गया है। उन्होंने मांग की कि इस हिंसा की निष्पक्ष जांच हो और जो भी असली दोषी हैं, उन्हें सजा मिले।

डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश में लोगों की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में न्याय मिलने से समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा। डिंपल यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई पक्षपाती दृष्टिकोण नहीं अपनाया जाना चाहिए और सबको समान रूप से न्याय मिलना चाहिए।

यह मामला संभल जिले में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ा है, जिसमें शाही मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के हस्तक्षेप पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई शुरू की। अब सपा सांसद डिंपल यादव और अन्य राजनीतिक दल मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com