Saturday , November 30 2024
पीलीभीत घोटाला जांच, मेडिकल टेंडर अनियमितता, ब्रजेश पाठक का निर्देश, चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच, Pilibhit College Scam, Medical Tender Irregularities, Brajesh Pathak Investigation, UP Medical Corruption, Medical Education Reforms UP, पीलीभीत मेडिकल कॉलेज, मैनपावर टेंडर भ्रष्टाचार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा में भ्रष्टाचार, यूपी मेडिकल कॉलेज अनियमितता, Pilibhit Medical College Corruption, Manpower Tender Scam, UP Medical College Corruption, Deputy CM Brajesh Pathak, Medical Education Investigation,
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में टेंडर भ्रष्टाचार: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में मैनपावर टेंडर से जुड़े भ्रष्टाचार और अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण को एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या (रिपोर्ट) प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले के गुण-दोष का विश्लेषण किया जाएगा और दोषियों पर नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा में सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में मैनपावर टेंडर में कथित रूप से घोटाले और नियमों के उल्लंघन की खबरें आने के बाद यह कदम उठाया गया। ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com