“वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 200 वाहन जलकर खाक। हादसे के कारण भगदड़ जैसे हालात। फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।”
वाराणसी। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार देर रात हुए हादसे ने हड़कंप मचा दिया। रात करीब 1:30 बजे पार्किंग में खड़ी 200 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस घटना से रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक की पेट्रोल टंकियां फटने लगीं और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना का क्रम
रात 9 बजे: पहली बार एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसे पार्किंग संचालक और अन्य लोगों ने बुझा दिया।
रात 1:30 बजे: बाइक में लगी आग पूरी तरह से नहीं बुझी थी। सीट कवर से दोबारा आग भड़क उठी।
रात 2 बजे: आग ने विकराल रूप ले लिया। धमाकों के साथ गाड़ियों की पेट्रोल टंकियां फटने लगीं।
रात 3 बजे: फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
फायर ब्रिगेड का ऑपरेशन
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत कार्य में रेलवे कर्मचारियों, आरपीएफ और जीआरपी ने भी अहम भूमिका निभाई। स्थानीय नलकूप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।
नुकसान का आंकलन
इस हादसे में लगभग 3 करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना की जांच के लिए रेलवे ने एक विशेष टीम का गठन किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal