“कैसरगंज में सेवानिवृत्त पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह को विदाई दी गई। एसडीएम आलोक प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र, और अन्य गणमान्य नागरिकों ने उन्हें विदाई के मौके पर सम्मानित किया।”
बहराइच: कैसरगंज में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह को उनके सेवा काल के समापन पर भावभीनी विदाई दी गई। श्री सिंह ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए, और इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में एसडीएम आलोक प्रसाद ने कहा, “अनुशासन में रहते हुए बेदाग सेवानिवृत्त होना एक बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने श्री सिंह को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किया।
प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा, “सेवानिवृत्त हो रहे हमारे अधिकारी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरे अनुशासन और समर्पण के साथ करना चाहिए, ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिला सकें।” उन्होंने श्री सिंह को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, सागरमल पारीक, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. अरशद रईस, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, मौलाना खालिद, और अन्य क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की वापसी, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेगा मुंबई
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal