Monday , December 2 2024
solar energy savings, UPNEDA solar rooftop, PM Surya Ghar Lucknow, electricity savings scheme, net metering details, सोलर ऊर्जा बचत, यूपीनेडा सोलर रूफटॉप, पीएम सूर्य घर लखनऊ, बिजली बचत योजना, नेट मीटरिंग जानकारी, PM Surya Ghar Yojana, solar rooftop system, solar energy, electricity savings, UPNEDA training, net metering, Lucknow solar scheme, solar plant installation, UPPCL solar training, पीएम सूर्य घर योजना, सोलर रूफटॉप संयंत्र, सोलर ऊर्जा, बिजली बचत, यूपीनेडा प्रशिक्षण, नेट मीटरिंग, लखनऊ सोलर योजना, सोलर संयंत्र स्थापना, यूपीपीसीएल सोलर प्रशिक्षण,
पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर योजना: सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापना के लिए लखनऊ में हुआ विशेष प्रशिक्षण

लखनऊ। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लखनऊ में सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना और उनके लाभों को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोहिया सभागार, विकास भवन में अपराह्न 12:30 बजे शुरू हुआ।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मीटर रीडर्स और वेन्डर्स को सोलर रूफटॉप संयंत्रों के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी श्री खुर्शीद फारूक ने मीटर रीडर्स को बताया कि कैसे सोलर रूफटॉप संयंत्र न केवल बिजली बिलों में कमी लाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक हैं।

उपस्थित यूपीपीसीएल के प्रतिनिधि ने मीटर रीडर्स को नेट मीटरिंग की प्रक्रिया समझाई। इसके अंतर्गत सोलर ऊर्जा के उत्पादन और खपत के बीच बैलेंस किया जाता है, जिससे अतिरिक्त बिजली का समायोजन उपभोक्ता के बिल में होता है।

परियोजना अधिकारी ने मीटर रीडर्स को प्रेरित किया कि वे घर-घर जाकर सोलर ऊर्जा के लाभ और संयंत्र की स्थापना के फायदे उपभोक्ताओं को बताएं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित वेन्डर्स ने सोलर रूफटॉप संयंत्र के विभिन्न अवयवों और उनकी स्थापना प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग सोलर ऊर्जा का लाभ उठाएं और बिजली बचत में योगदान दें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com