Monday , December 2 2024
महाकुंभ में मिलेंगी ये लक्जरी सुविधाएं

महाकुम्भ 2025 में टेंट सिटी: श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं, विस्तार से पढ़ें

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के लिए प्रयागराज में एक भव्य और अत्याधुनिक टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जो 75 देशों के 45 करोड़ श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा। यूपीएसटीडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम) के तहत, सेक्टर-20 (अरैल) में स्थापित की जा रही टेंट सिटी में 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज टेंट्स होंगे, जो श्रद्धालुओं को सुपर डीलक्स और फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे।

इन टेंट्स में चार प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी: विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी, जिनमें से किराया 1500 से 35,000 रुपये प्रतिदिन तक होगा। डॉर्मेटरी में अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, वाईफाई, इलेक्ट्रिक गीजर, और फायर एक्सटिंगुइशर्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, इन टेंट्स में योग, कल्चरल इवेंट्स और धार्मिक स्थल भ्रमण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

यह टेंट सिटी 1 जनवरी से 5 मार्च तक चलेगी और महाकुम्भ के आगंतुकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले ठहरने की सुविधा प्रदान करेगी। श्रद्धालु इन टेंट्स की बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट और महाकुम्भ ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।

महाकुम्भ 2025 में अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं की भारी संख्या के मद्देनजर, यह टेंट सिटी एक बेहतरीन पर्यावरणीय अनुभव के साथ उच्चतम स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे श्रद्धालु अपने महाकुम्भ अनुभव को और भी खास बना सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com