“आजमगढ़ में एडीजी वाराणसी जोन ने रमाकांत यादव और उसके 15 साथियों को गैंग आई.आर.-42 के तहत सूचीबद्ध किया। इन पर हत्या और अपमिश्रित देशी शराब बनाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की।”
आजमगढ़। आजमगढ़ में एडीजी वाराणसी जोन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रमाकांत यादव और उसके 15 साथियों को गैंग आई.आर.-42 में सूचीबद्ध किया है। इन पर हत्या और अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी दुकानों पर बेचने जैसे गंभीर आरोप हैं।
मुख्य बिंदु:
- अपराध: रमाकांत यादव और उसके गिरोह पर हत्या, अवैध शराब बनाने और बेचने का आरोप है।
- गैंग सूचीबद्ध: एडीजी ने इन अपराधियों को गैंग आई.आर.-42 में दर्ज किया।
- जांच जारी: पुलिस ने गिरोह के अन्य कृत्यों की जांच तेज कर दी है।
पुलिस का बयान:
एडीजी ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से आजमगढ़ और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। हत्या और अवैध शराब के कारोबार के चलते इन्हें गैंग चार्ट में शामिल किया गया है।
आगे की कार्रवाई:
पुलिस ने रमाकांत यादव और उसके साथियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता:
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय निवासियों को भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025: 26 नक्काशीदार मूर्तियां श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगी