Tuesday , December 3 2024
मिर्जापुर, संदिग्ध आग, धान की फसल जलना, नौगवा गांव, खलिहान, आगजनी घटना, किसान नुकसान, फसल क्षतिपूर्ति, किसान कर्ज, क्षेत्रीय लेखपाल,Mirzapur, Suspicious fire, Paddy crop burning, Naugawa village, Barn, Arson incident, Farmer loss, Crop compensation, Farmer debt, Regional accountant,
फसल जलकर राख

मिर्जापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में छह बीघा धान की फसल जलकर राख, किसान तबाह

मिर्जापुर। मिर्जापुर के ड्रमडंगंज थाना क्षेत्र के नौगवा गांव में रविवार की रात खलिहान में रखी धान की फसल संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर राख हो गई। तीन किसानों की छह बीघा धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों ने आग की लपटों को देख कर शोर मचाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पूरी फसल जल चुकी थी।

नौगवा गांव के किसान संतोष सोनकर, शंकर धरकार और बैजनाथ ने धान की कटाई के बाद खलिहान में धान की फसल को रखा था। रविवार रात अचानक खलिहान में आग लग गई, जिससे किसानों की छह बीघा धान की फसल पूरी तरह जल गई। मौके पर पहुंचे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

किसान क्षतिपूर्ति की मांग लेकर क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर चुके हैं। इस घटना को लेकर भाजपा के मंडल महामंत्री मुकेश सिंह ने भी किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार से मदद दिलाने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी।

किसानों ने बताया कि उन्होंने इस साल कर्ज लेकर धान की खेती की थी और अब उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। इस हादसे से किसानों की सालभर की मेहनत और उम्मीदें बिखर गई हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com