Tuesday , December 3 2024
बोलेरो दुर्घटना, मीरजापुर सड़क हादसा, बाराती घायल, एम्बुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कार पलटी, wedding car accident, UP accident news, car accident in Mirzapur, ambulance response, road accident details, serious injury car accident, Mirzapur barati accident, सड़क पर बोलेरो पलटी, accident at Halya,
दुर्घटना में घायल युवक

मिर्जापुर: बारातियों से भरी बोलेरो पलटी, दो गम्भीर घायल, एम्बुलेंस से भर्ती



मिर्जापुर। सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास मीरजापुर जिले के हलिया ड्रमंडंगंज मार्ग पर हरसड कोटार गाँव के पास बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

घायल दो व्यक्तियों की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के बैदवार गाँव निवासी 26 वर्षीय सुजीत प्रजापति और जौनपुर जिले के मछली शहर निवासी 29 वर्षीय संदीप मौर्या के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया। बाकी के छह लोग हादसे के बाद घटनास्थल से कहीं चले गए हैं। बोलेरो में कुल आठ लोग सवार थे।

स्थानीय पुलिस प्रशासन और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को समय पर इलाज मिल सका।




E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com