Sunday , December 15 2024
कश्मीर में आतंकियों का हमला

दाचीगाम मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, अभियान जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है, और इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान तेज कर दिया गया है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
सूत्रों के अनुसार, दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

राष्ट्रीय उद्यान बना मुठभेड़ का केंद्र
दाचीगाम वन क्षेत्र श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित है और यह 141 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ एक राष्ट्रीय उद्यान है। यहां मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकियों ने तलाशी अभियान में लगे सुरक्षाबलों पर गोली चलाई।

अनंतनाग में बड़ी कार्रवाई
इससे पहले, अनंतनाग जिले में पुलिस ने आतंकी मददगार की 5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। यह संपत्ति श्रीगुफवारा के हुगाम लोनपोरा निवासी फिरदौस अहमद भट की थी। पुलिस ने इस कार्रवाई को स्थानीय मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अंजाम दिया।

इलाके में सतर्कता बढ़ी
मुठभेड़ के चलते पूरे दाचीगाम क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिले।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com