Friday , December 27 2024
हादसा

बहराइच: नानपारा- लखीमपुर खीरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक पर बस जा भिड़ी,1 यात्री की मौत


बहराइच नानपारा-लखीमपुर खीरी हाइवे पर आज सुबह तड़के खड़े ट्रक से प्राइवेट बस टकरा गई। हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई।

जबकि 11 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गूढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास ट्रक संख्या यूपी 31 टी 3557 पहले से खड़ा था। पंजाब से बस संख्या पीबी 23 एम 8447 बढ़नी नेपाल के लिए जा रही थी। इस दौरान बस खड़े ट्रक में गुरुवार सुबह पांच बजे पीछे से जाकर टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। यहां बस में सवार यात्री मांग बहादुर (62) पंखी बहादुर गणपति चौक जमालपुर लुधियाना की मौत हो गई। जबकि 11 बस यात्री घायल हो गए हैं।

इन सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गुरुवार सुबह हादसा हुआ है। बस पंजाब से बढ़नी नेपाल यात्रियों को लेकर जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक भी पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है। बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मारी। इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार भी टकरा गया। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार भी घायल हुआ।

रिपोर्ट: डॉ. डी. के. उपाध्याय

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com