Thursday , February 20 2025
सोनाक्षी सिन्हा शादी, शत्रुघ्न सिन्हा बेटी, जहीर इकबाल और सोनाक्षी, सिन्हा परिवार का समर्थन, बेटी के शादी के फैसले का समर्थन, शादी की पार्टियां, शत्रुघ्न सिन्हा बेटों के बयान, सोनाक्षी सिन्हा के परिवार, Sonakshi Sinha Wedding, Shatrughan Sinha Support, Zaheer Iqbal and Sonakshi, Bollywood Family News,
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा

शादी में बेटों के न आने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया दिल छूने वाला बयान

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में जहीर इकबाल से शादी की। इस शादी को लेकर कई तरह की अटकलें थीं, जिसमें यह भी कहा जा रहा था कि सिन्हा परिवार इस शादी के खिलाफ था। खासतौर पर सोनाक्षी के भाई लव और कुश इस शादी के खिलाफ थे और वे शादी के जश्न में शामिल नहीं हुए थे। अब, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी के फैसले का समर्थन करते हुए इस मामले पर अपनी राय दी है।

हाल ही में ‘रेट्रो लेहरें’ के साथ बातचीत में, शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटी के दूसरे धर्म में शादी करने के फैसले को सपोर्ट करते हैं। इस पर शत्रुघ्न ने कहा, “बेशक, मैं अपनी बेटी का सपोर्ट करूंगा। मेरे पास ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है। यह उसकी लाइफ और उसकी शादी है। अगर वो एक-दूसरे के बारे में श्योर हैं, तो हम कौन होते हैं इसके खिलाफ होने वाले? माता-पिता और पिता के रूप में, उसका सपोर्ट करना मेरा कर्तव्य था। मैं हमेशा उसके साथ रहा हूं, और आगे भी रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए, बेटी को अपना साथी चुनने का पूरा अधिकार है, और वह मानते हैं कि सोनाक्षी ने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है।

सोनाक्षी और जहीर की शादी में शत्रुघ्न ने बहुत खुशी जताई और कहा, “मैं उसकी शादी की पार्टियों का लुफ्त उठा रहा था। लोगों से मिलकर और उनका सतकार करके मुझे बहुत खुशी हुई। सोनाक्षी और जहीर साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे थे। वहां बहुत बढ़िया माहौल था।”

शादी में बेटों के न आने पर शत्रुघ्न ने कहा, “मैं शिकायत नहीं करूंगा। वो केवल इंसान हैं। हो सकता है कि वो अभी भी इतने मैच्योर न हों। मैं उनके दर्द और उलझन को समझता हूं। हो सकता है, अगर मैं उनकी उम्र का होता, तो शायद मेरी भी ऐसी ही प्रतिक्रिया होती। लेकिन, यहां आपकी मैच्योरिटी, बड़प्पन और अनुभव की भूमिका होती है। इसलिए, मेरा रिएक्शन इतना ज्यादा नहीं निकला।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com