“तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें हाईजैक कर लिया गया है। बिहार की राजनीति में पलटीमार बयानबाजी पर तंज।”
पटना। बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उनके सहयोगियों ने “हाईजैक” कर लिया है। तेजस्वी ने अपने चाचा और बिहार के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बार-बार अपनी बातें बदलते हैं और अब उनकी स्थिति कमजोर हो चुकी है।
तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “नीतीश कुमार का नाम नीति के ईश है, लेकिन क्या वे सच में नीति के देवता हैं? वे बार-बार कहते हैं कि मैं पलटी नहीं मारूंगा, लेकिन पलट जाते हैं। एक बार गलती हो सकती है, लेकिन बार-बार गलती करना, मस्ती करने जैसा है।”
कार्यक्रम में नीतीश पर चुप्पी का आरोप
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में खुलकर नहीं बोलते। “वे किसी भी कार्यक्रम में जाते हैं, लेकिन केवल 5 मिनट में ही समाप्त कर देते हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें हाईजैक कर लिया गया है। उनके पास अब स्वतंत्रता नहीं बची है,” तेजस्वी ने तंज कसा।
नीतीश कुमार पर ‘पलटीमार’ राजनीति का आरोप
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की राजनीतिक चालों को बार-बार बदलने का मुद्दा उठाते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने अतीत में कई बार अपने स्टैंड बदले हैं। पहले भाजपा के साथ गठबंधन किया, फिर महागठबंधन में लौटे, और अब उनकी राजनीति दिशाहीन हो चुकी है।”
भाजपा और जदयू पर निशाना
तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू अब भाजपा के प्रभाव में हैं। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अपने पुराने आदर्शों को छोड़ चुके हैं। अब वे बिहार के विकास की बजाय अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।”
तेजस्वी का ‘चाचा’ वाला बयान बना सुर्खी
तेजस्वी यादव के “हमारे चाचाजी हाईजैक हो चुके हैं” वाले बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनका यह बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद-जदयू के पुराने संबंधों पर सवाल खड़ा करता है।
आगे की राजनीति पर नजर
बिहार में आगामी चुनावों को लेकर तेजस्वी यादव के इस बयान को उनकी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। यह देखना होगा कि नीतीश कुमार या उनकी पार्टी जदयू इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal