Saturday , December 14 2024
वाराणसी रेलवे ओपीडी, वाराणसी कैंट स्टेशन स्वास्थ्य सेवा, रेलवे यात्रियों के लिए ओपीडी, कुंभ 2025 स्वास्थ्य सुविधा, निशुल्क ओपीडी सेवा वाराणसी, उत्तर प्रदेश रेलवे ओपीडी, Varanasi railway OPD, Cantt station healthcare service, railway passengers OPD, Kumbh 2025 medical facility, free OPD service Varanasi, Uttar Pradesh railway OPD, रेलवे ओपीडी वाराणसी, वाराणसी कैंट स्टेशन स्वास्थ्य सुविधा, निशुल्क चिकित्सा सेवा रेलवे, कुंभ 2025 स्वास्थ्य तैयारी, Railway OPD Varanasi, Cantt station healthcare facility, free medical service railway, Kumbh 2025 healthcare preparation,
वाराणसी में पहली बार शुरू हुई प्राथमिक उपचार सुविधा

वाराणसी कैंट स्टेशन पर प्रदेश की पहली रेलवे ओपीडी का उद्घाटन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत देते हुए प्रदेश की पहली रेलवे ओपीडी शुरू की गई है। यह सुविधा वाराणसी कैंट स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई है, जहां यात्री मात्र 1 रुपये में प्राथमिक उपचार पा सकते हैं।

रेलवे ओपीडी सेवा को कुंभ 2025 से पहले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को सफर के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं का तुरंत समाधान प्रदान करना है।

प्राथमिक उपचार: मामूली बीमारियों और चोटों का तुरंत इलाज।

मात्र 1 रुपये का शुल्क: न्यूनतम शुल्क में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं।

निशुल्क सुविधाएं: जरूरतमंद यात्रियों को पूरी तरह निशुल्क स्वास्थ्य सेवा।

स्थान: वाराणसी कैंट स्टेशन।

रेलवे ओपीडी सेवा न केवल यात्रियों के समय और पैसे की बचत करेगी, बल्कि यात्रा के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तत्काल राहत भी देगी।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com