दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोहरे हत्याकांड के वांछित और 50,000 रुपये के इनामी बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ शनिवार सुबह मेरठ जिले के टीपी नगर इलाके में हुई।
डबल मर्डर से बना था मोस्ट वांटेड
सोनू मटका ने हाल ही में दिल्ली में सरेआम एक कारोबारी की हत्या की थी और इसके बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था और उस पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लूट और हत्या जैसे आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज थे। अक्टूबर में उसने दिल्ली में डबल मर्डर कर सनसनी फैला दी थी।
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) की मेरठ यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ के दौरान सोनू मटका घायल हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बरामद हुए हथियार और अन्य सामान
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 30 बोर की एक पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
कुख्यात अपराधी का अंत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोनू मटका जैसे अपराधियों का खात्मा समाज में शांति बहाल करने की दिशा में बड़ा कदम है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal