लखनऊ: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल मामले को लेकर दोनों दलों के विरोधाभासी रुख पर तीखी टिप्पणी की।
डिप्टी सीएम ने कहा, “सपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगाने में ही व्यस्त हैं। सपा कह रही है कि कांग्रेस हमारी बदौलत चुनाव जीती, वहीं कांग्रेस दावा कर रही है कि सपा को जीत हमारी वजह से मिली।”
केशव मौर्य ने आगे कहा, “यह सब महज जनता को गुमराह करने की कोशिश है। प्रदेश में कांग्रेस मुक्त राजनीति और सपा की समाप्ति तय है। दोनों दल अपनी हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ने में लगे हैं, लेकिन जनता ने इनकी राजनीति को नकार दिया है।”
डिप्टी सीएम के इस बयान ने विधानसभा सत्र के माहौल को गर्मा दिया। मौर्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश की जनता ने अब सपा और कांग्रेस के झूठे वादों और राजनीतिक चालबाजियों को पहचान लिया है।
इस बयान के बाद विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली।