Wednesday , February 26 2025
अनियंत्रित कार की चपेट
अनियंत्रित कार की चपेट

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से 5 की मौत, कई घायल

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। दिल्ली की ओर जा रही एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कार चालक ने सड़क पर अचानक आए एक जानवर को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाने के निर्देश दिए और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की।

परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

(जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।)

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com