Thursday , December 19 2024
संसद धक्का मुक्की शिकायत, राहुल गांधी शिकायत, बीजेपी कांग्रेस थाने, दिग्विजय सिंह आरोप, बीजेपी सांसद शिकायत, संसद हंगामा, Parliament Clash Complaint, Rahul Gandhi Complaint, BJP Congress Police, Dignity of MPs, BJP MPs Allegations, Parliamentary Protest, संसद विवाद, धक्का मुक्की शिकायत, बीजेपी कांग्रेस शिकायत, राहुल गांधी विवाद, Parliament Clash, Police Complaint BJP Congress, Rahul Gandhi Protest, BJP Allegations,
कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ की शिकायत, BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

धक्कामुक्की विवाद: कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ की शिकायत, BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली। संसद में हुई धक्का-मुक्की का विवाद अब थाने तक पहुंच गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराने थाने पहुंची हैं।

बीजेपी के नेता अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी के सदस्य संसद मार्ग थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान बांसुरी स्वराज भी बीजेपी नेताओं के साथ नजर आईं। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद के भीतर आपत्तिजनक व्यवहार किया और इससे सांसदों की गरिमा को ठेस पहुंची है।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी और राजीव शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस भी DCP ऑफिस पहुंची और बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद जानबूझकर डंडा लेकर आए थे, जिससे खड़गे जी गिर गए। उनका कहना था कि यह सब एक सुनियोजित साजिश थी।

इस मामले में पहली बार दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक-दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, जिससे यह मामला अब और भी गंभीर हो गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com