Monday , December 23 2024
Bahraich Traffic Police, Bahraich Police hooliganism, police beaten for not giving indicator, Bahraich driver beaten, traffic police scuffle, police hooliganism, Bahraich police dispute, indecency with Bahraich women, Bahraich police investigation, Bahraich Tahrir,बहराइच ट्रैफिक पुलिस, बहराइच पुलिस गुंडागर्दी, इंडीगेटर न देने पर पुलिस पिटाई, बहराइच वाहन चालक पिटाई, ट्रैफिक पुलिस हाथपाई, पुलिस की गुंडागर्दी, बहराइच पुलिस विवाद, बहराइच महिलाओं से अभद्रता, बहराइच पुलिस जांच, बहराइच तहरीर,
बहराइच से बड़ी खबर

बहराइच: ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान,तो महिलाओं ने पीटा

बहराइच। जिले में ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी ने एक विवाद को जन्म दिया, जिसमें एक वाहन चालक को पिटाई का सामना करना पड़ा। घटना सोमवार की है, जब ग्राम पंचायत गंगापुर के कुछ लोग मरीमाता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। वाहन में अधिक सवारी होने के आरोप में ट्रैफिक पुलिस ने पहले चालक का एक हजार रुपये का चालान काटा। इसके बाद, जब वाहन चालक ने अपनी यात्रा जारी रखी, तो पुलिस ने इंडीगेटर न देने का आरोप लगाकर वाहन को रोक लिया और चालक की जमकर पिटाई की।

इस दौरान पुलिस ने न केवल चालक को पीटा, बल्कि महिलाओं से भी अभद्रता की। इस पर नाराज महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ हाथपाई की। बाद में दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया और मामले की जांच शुरू की गई। वाहन स्वामी प्रियेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com