Tuesday , December 24 2024
राष्ट्रीय लोकदल, RLD प्रवक्ता, जयंत चौधरी का फैसला, बाबा साहेब विवाद, अमित शाह बयान विवाद, लोकसभा चुनाव 2024, राजनीतिक समाचार, RLD ताज़ा खबर, Rashtriya Lok Dal, RLD spokesperson, Jayant Chaudhary decision, Baba Saheb controversy, Amit Shah statement row, Lok Sabha elections 2024, political news, RLD latest update, RLD प्रवक्ता हटाए गए, जयंत चौधरी बड़ा फैसला, बाबा साहेब बयान विवाद, अमित शाह बयान, RLD राजनीतिक खबरें, RLD spokespersons removed, Jayant Chaudhary decision, Baba Saheb statement controversy, Amit Shah remark, RLD political updates, #RLDNews, #JayantChaudhary, #PoliticalUpdates, #AmitShahControversy, #BabaSahebAmbedkar, #LokSabhaElections2024, #RLDDecision, #PoliticalNewsIndia,
RLD ने सभी पार्टी प्रवक्ताओं को हटाया

RLD में हड़कंप: जयंत चौधरी ने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह फैसला पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के आदेश के बाद लिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की आलोचना के बाद की गई है।

दरअसल, RLD के एक प्रवक्ता ने अमित शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उसकी आलोचना की थी। इसके बाद पार्टी में अंदरूनी असंतोष की स्थिति बनी और जयंत चौधरी ने यह कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया।

पार्टी प्रवक्ता के पद हटाने के फैसले को लेकर जयंत चौधरी ने स्पष्ट किया है कि “पार्टी अनुशासन और नीति सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार का असंगत बयान पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।”

सूत्रों का कहना है कि यह फैसला आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें RLD की छवि को मजबूत बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com