“मेरठ और रामपुर में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान 84 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। विभाग ने 244 घरों की जांच के बाद मेरठ में 19 और रामपुर में 65 मामलों में FIR दर्ज की है।”
मेरठ /रामपुर। बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत विभाग ने मेरठ और रामपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में कुल 684 घरों की जांच की गई, जिसमें से 84 घरों में बिजली चोरी का खुलासा हुआ। बिजली विभाग ने इन सभी मामलों में FIR दर्ज कर ली है।
मेरठ में कार्रवाई
मेरठ के तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर और श्यामनगर मोहल्लों में 244 घरों में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की। इस दौरान 19 घरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए। टीम ने बिजली चोरी में इस्तेमाल हो रहे कनेक्शन को काटते हुए इन घरों के मालिकों पर FIR दर्ज की।
रामपुर में कार्रवाई
रामपुर के शाहाबाद गेट और पहरी गेट क्षेत्र में 440 घरों की जांच की गई। यहां 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।
अधिकारियों का बयान
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह छापेमारी अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है, जो न केवल विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार डालता है।
आगे की कार्रवाई
FIR दर्ज करने के बाद विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली चोरी से बचें और वैध कनेक्शन लें।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal