Tuesday , December 24 2024
मेरठ बिजली चोरी, रामपुर बिजली चोरी, बिजली विभाग छापेमारी, विद्युत विभाग FIR, बिजली चोरी की जांच, मेरठ रामपुर बिजली विभाग अभियान, Meerut electricity theft, Rampur power theft, electricity department raids, power theft FIR, electricity inspection, Meerut Rampur power department operation, मेरठ बिजली विभाग छापा, रामपुर में बिजली चोरी, विद्युत विभाग की जांच, बिजली चोरी पर कार्रवाई, विद्युत विभाग FIR, Meerut electricity raid, Rampur power theft cases, electricity department inspection, power theft crackdown, electricity department FIRs, #बिजलीचोरी, #मेरठबिजलीविभाग, #रामपुरबिजलीचोरी, #विद्युतविभागछापेमारी, #बिजलीचोरीFIR #ElectricityTheft, #MeerutPowerDept, #RampurElectricityRaid, #PowerTheftFIR, #ElectricityInspection
मेरठ बिजली विभाग छापा (काल्पनिक चित्र)

मेरठ और रामपुर में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, 84 घरों पर FIR दर्ज

मेरठ /रामपुर। बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए विद्युत विभाग ने मेरठ और रामपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस कार्रवाई में कुल 684 घरों की जांच की गई, जिसमें से 84 घरों में बिजली चोरी का खुलासा हुआ। बिजली विभाग ने इन सभी मामलों में FIR दर्ज कर ली है।

मेरठ के तारापुरी, इस्लामाबाद, अहमद नगर और श्यामनगर मोहल्लों में 244 घरों में बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की। इस दौरान 19 घरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए। टीम ने बिजली चोरी में इस्तेमाल हो रहे कनेक्शन को काटते हुए इन घरों के मालिकों पर FIR दर्ज की।

रामपुर के शाहाबाद गेट और पहरी गेट क्षेत्र में 440 घरों की जांच की गई। यहां 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं।

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह छापेमारी अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है, जो न केवल विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त भार डालता है।

FIR दर्ज करने के बाद विभाग ने बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली चोरी से बचें और वैध कनेक्शन लें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com