“राष्ट्रीय लोकदल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद के बाद अपने राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया। जयंत चौधरी के निर्देश पर यह बड़ा फैसला लिया गया।”
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने अपने राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह फैसला पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के आदेश के बाद लिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की आलोचना के बाद की गई है।
दरअसल, RLD के एक प्रवक्ता ने अमित शाह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उसकी आलोचना की थी। इसके बाद पार्टी में अंदरूनी असंतोष की स्थिति बनी और जयंत चौधरी ने यह कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया।
पार्टी प्रवक्ता के पद हटाने के फैसले को लेकर जयंत चौधरी ने स्पष्ट किया है कि “पार्टी अनुशासन और नीति सर्वोपरि है। किसी भी प्रकार का असंगत बयान पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।”
सूत्रों का कहना है कि यह फैसला आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें RLD की छवि को मजबूत बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal