Tuesday , December 24 2024
अटल जी, राजनाथ सिंह, अटल गीत गंगा, लखनऊ, श्रद्धांजलि, अटल जी की योजनाएं, कुमार विश्वास कविता, लखनऊ विकास, भारतीय संस्कृति, अटल जी का योगदान, Atal Ji, Rajnath Singh, Atal Geet Ganga, Lucknow, tribute to Atal Ji, Kumar Vishwas poem, Lucknow development, Indian culture, Atal Bihari Vajpayee legacy,
कार्यक्रम शुभारंभ करते रक्षामंत्री के साथ सीएम योगी व अन्य

अटल गीत गंगा कार्यक्रम में क्या बोले रक्षा मंत्री? विस्तार से पढ़ें

लखनऊ। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर लखनऊ में ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस भव्य आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी के योगदान को याद किया और कहा कि अटल जी ने अपने कार्यकाल में भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। उन्होंने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, जिसे अटल जी ने अपनी सेवा से गौरवान्वित किया।” राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि अटल जी के साथ उनकी कई यादें जुड़ी हैं, विशेषकर लखनऊ के विकास को लेकर, जिसे लेकर अटल जी ने कई बार उनसे चर्चा की थी।

राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से एक मिनट का मौन रखने की अपील की और अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल जी की दृष्टि और योजनाओं ने लखनऊ को एक नई दिशा दी और उन्हें उम्मीद थी कि लखनऊ भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक बनेगा।

इस दौरान कवि कुमार विश्वास ने अटल जी के व्यक्तित्व को जीवंत करने के लिए अपनी कविता पेश की। राजनाथ सिंह ने कुमार विश्वास की कविता की सराहना की और कहा कि इस तरह से अटल जी के योगदान को याद करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com