Tuesday , December 24 2024
महाकुंभ, परिवहन विभाग, अस्थाई बस अड्डे, श्रद्धालुओं की यात्रा, सड़क सुरक्षा, मृदु व्यवहार ट्रेनिंग, धार्मिक गीत, महाकुंभ 2025, उत्तर प्रदेश, Kumbh Mela, transportation department, pilgrims safety, road safety, temporary bus station, Atal Kumbh, road safety campaign, Kumbh Mela 2025,
यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

हर बस अड्डे पर धार्मिक गीत और मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग का आयोजन,जानें कब?

लखनऊ: महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कई महत्वपूर्ण तैयारियां की हैं। मेला क्षेत्र में एक प्रदर्शनी/स्टाल का आयोजन किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं को परिवहन से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इसके अतिरिक्त, बस स्टेशन पर महाकुंभ से संबंधित धार्मिक गीत बजाए जाएंगे और चालकों व परिचालकों को श्रद्धालुओं से मृदु व्यवहार करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ में लगभग 48 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने सड़कों पर सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों और संस्थाओं से संपर्क कर नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त, महाकुंभ जाने वाले मार्गों का चिन्हीकरण किया जाएगा और सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद में एक अस्थाई बस अड्डा बनाए जाएं और बस स्टैंड के पास सड़क सुरक्षा से संबंधित ब्रांडिंग की जाए। इसके साथ ही, 2019 के बाद पंजीकृत कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों का ही संचालन किया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, हेल्पडेस्क काउंटर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बस चालकों और परिचालकों को वर्दी पहनने की जानकारी दी जाएगी और उनके नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जाएगा।

महाकुंभ के दौरान ड्रंक-ड्राइविंग के खिलाफ रैंडम चेकिंग भी कराई जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com