Thursday , February 20 2025
बैंक लॉकर चोरी, लखनऊ बैंक चोरी, इंडियन ओवरसीज बैंक मामला, लॉकर काटने वाला मास्टरमाइंड, गाजीपुर मुठभेड़, bank locker theft, Lucknow bank heist, Indian Overseas Bank case, locker cutting mastermind, Ghazipur encounter, लॉकर चोरी लखनऊ, बैंक मास्टरमाइंड गिरफ्तार, गाजीपुर में मुठभेड़, इंडियन ओवरसीज बैंक लूट, locker theft Lucknow, bank mastermind arrested, Ghazipur encounter, Indian Overseas Bank robbery,
बैंक मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लखनऊ में बैंक का लॉकर काटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले कुख्यात मास्टरमाइंड विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गाजीपुर के जमानियां इलाके से की गई है। विपिन पर 25 हजार का इनाम घोषित था।

गाजीपुर में कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में पुलिस ने उसके साथी सन्नी दयाल को ढेर कर दिया था, जबकि विपिन मौके से फरार होने में सफल रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने विपिन को पकड़ने के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

पुलिस ने बुधवार को गाजीपुर में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान विपिन को गिरफ्तार किया।

लखनऊ में चोरी:

लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में पिछले दिनों 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया गया था। इस घटना ने पूरे शहर को दहला दिया था।

मास्टरमाइंड की भूमिका:

विपिन इस अपराध का मास्टरमाइंड था, जिसने पूरी साजिश रची और अपने गैंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि विपिन लंबे समय से फरार था और उसकी गिरफ्तारी से इस हाई-प्रोफाइल केस में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे। विपिन के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा:

“यह गिरफ्तारी बड़ी सफलता है। मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।”

चोरी का पैमाना:

लॉकर काटकर की गई यह चोरी हाल के वर्षों में बैंक से संबंधित सबसे बड़ी घटनाओं में से एक थी।

पुलिस की रणनीति:

घटना के बाद पुलिस ने सघन जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ जमीनी स्तर पर तलाशी अभियान चलाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com