Friday , December 27 2024
फर्जी मैरिज ब्यूरो, झांसी पुलिस, अटल सेवा संस्थान, मैट्रिमोनियल साइट ठगी, युवकों से ठगी, शादी कराने वाली धोखाधड़ी, झांसी ठगी केस, ऑनलाइन ठगी, शादी के नाम पर ठगी, ठगी करने वाली महिलाएं, Marriage fraud, Jhansi police, fake matrimonial site, fraud marriage bureau, Matrimonial scam, Marriage fraud gang, Fake marriage bureau gang, Online marriage scam, Fake marriage scam India, Matrimonial fraud India, Jhansi scam, झांसी पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश, Fake Marriage Bureau Arrest, Athe Service Sansthan Marriage Fraud, Jhansi Police Arrests Fraud Women, Fake Marriage Scam India, Fake Matrimonial Sites India, Online Marriage Scam, Matrimonial Fraud, Marriage Scam Jhansi, धोखाधड़ी और ठगी, शादी के नाम पर धोखाधड़ी, Fake Marriage Scam Women, #फर्जी_मैरिज_ब्यूरो, #झांसी_पुलिस, #अटल_सेवा_संस्थान, #मैरिज_फ्रॉड, #ठगी_के_मामले, #ऑनलाइन_ठगी, #शादी_के_नाम_पर_ठगी, #झांसी_घटना, #पुलिस_का_खुलासा, #Matrimonial_Scam, #Jhansi_Scam, #Fake_Marriage_Bureau
झांसी पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश किया

उतर प्रदेश में अटल सेवा संस्थान’ नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो से लाखों रुपए की ठगी

झांसी। झांसी पुलिस ने एक बड़े ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए लाखों रुपये की ठगी की जा रही थी। यह गिरोह ‘अटल सेवा संस्थान’ नामक एक फर्जी मैट्रिमोनियल साइट चला रहा था, जिसके जरिए 300 से ज्यादा युवकों से पैसे वसूले गए।

यह गिरोह कुंवारे युवकों की शादी कराने के नाम पर ₹10,000 तक जमा कराता था और फिर उनके मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता था। मथुरा के एक व्यक्ति ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद झांसी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आखिरकार 8 युवतियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई महीने से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था और बड़े पैमाने पर ठगी कर चुका था। इन युवतियों ने अपने नेटवर्क के माध्यम से कई अन्य युवकों को भी ठगा था। पुलिस ने इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।

यह मामला एक बार फिर से इंटरनेट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए हो रही धोखाधड़ी का अहम उदाहरण है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट पर जाने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com