Thursday , December 26 2024
केन-बेतवा परियोजना, बुंदेलखंड जल संकट, योगी आदित्यनाथ विकास, बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र, पानी की कमी दूर करना, बुंदेलखंड सिंचाई परियोजना, केन-बेतवा लिंक योजना, बुंदेलखंड जल पुनर्निर्माण , Ken-Betwa project, Bundelkhand water crisis, Yogi Adityanath development, Bundelkhand industrial area, Solving water shortage, Bundelkhand irrigation project, Ken-Betwa Link plan, Bundelkhand water restoration,
केन बेतवा लिंक परियोजना को मिली स्वीकृति

…तो अब बुंदेलखंड बनेगा यूपी का स्वर्ग,जानें क्यों और कैसे ?

यूपी। बुंदेलखंड को उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प के तहत कई योजनाएं चल रही हैं। इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम के रूप में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास 25 दिसंबर को किया गया। इस परियोजना के तहत बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, बांदा और ललितपुर जिलों के 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों को सिंचाई का पानी मिलेगा और 21 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपना ‘नदी जोड़ो’ को साकार करने वाली इस परियोजना में 44605 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

    योगी सरकार ने इस परियोजना के लिए पहले ही काम शुरू कर दिया है। बांदा में परियोजना का कार्यालय खोला जा चुका है, और चार जिलों का ट्रॉपोग्राफिकल सर्वे भी पूरा हो चुका है। अगले साल की शुरुआत में डीपीआर तैयार किया जाएगा और 24 किलोमीटर लंबी नहर के निर्माण का टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होगी।

    योगी सरकार ने बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास और पानी के संकट को दूर करने के लिए कई योजनाओं पर काम किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिल रही है। इसके अलावा, खेत तालाब योजना, अर्जुन सहायक नहर परियोजना और हर घर नल योजना जैसे प्रयासों से क्षेत्र में जल संकट को दूर किया जा रहा है।

    E-Paper

    Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com