Friday , December 27 2024
महाकुंभ 2024, पेशवाई प्रयागराज, साधु-संत, महाकुंभ छावनी प्रवेश, अग्नि अखाड़ा, शिव बारात झांकी, मां काली तांडव, प्रयागराज महाकुंभ आयोजन, Mahakumbh 2024, Peshwai Prayagraj, Sadhu-Sant, Agni Akhada, Shiva Baraat tableau, Kali Tandav, Prayagraj Mela entry, Religious processions, महाकुंभ साधु घोड़े, पेशवाई शिव बारात, तांडव नृत्य, प्रयागराज अखाड़ा यात्रा, महाकुंभ रथ यात्रा, Mahakumbh sadhu horse, Peshwai Shiva Baraat, Tandav dance, Prayagraj Akhada journey, Mahakumbh chariot procession, #महाकुंभ2024, #पेशवाई, #प्रयागराज, #शिवबारात, #महाकुंभसाधुसंत, #Mahakumbh2024, #Peshwai, #ShivaBaraat, #PrayagrajMela, #ReligiousProcession,
श्रीपंच अग्नि अखाड़े का भव्य छावनी प्रवेश

महाकुंभ 2024: 36 साल बाद अतीक के गढ़ से निकली पेशवाई, साधु-संतों का भव्य स्वागत

प्रयागराज। महाकुंभ 2024 के अवसर पर 26 दिसंबर को प्रयागराज में श्रीपंच अग्नि अखाड़े का भव्य छावनी प्रवेश हुआ। यह ऐतिहासिक पेशवाई 36 वर्षों के बाद शहर के पश्चिमी हिस्से, जिसे माफिया अतीक अहमद का गढ़ माना जाता है, से गुजरी। इस भव्य आयोजन में हजारों साधु-संतों और नागा सन्यासियों ने हिस्सा लिया।

पेशवाई का शुभारंभ खुल्दाबाद चौफटका से हुआ और 13 किलोमीटर लंबे मार्ग से होते हुए महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया गया। साधु-संत हाथी-घोड़े और रथों पर सवार होकर निकले। उनके स्वागत में सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं ने फूल बरसाए। “हर-हर महादेव” और “हर-हर गंगे” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

इस यात्रा की अगुवाई अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर रामकृष्ण ने की। इसमें 15 घोड़े, 40 रथ और धार्मिक ध्वजाओं के साथ संत-महंतों का काफिला शामिल था।

अखाड़े की पेशवाई में शिव बारात की झांकी ने आकर्षण का केंद्र बनी। नर-पिशाचों के रूप में शिव बारात के कलाकारों ने तांडव किया, जबकि मां काली के रूप में एक कलाकार ने रौद्र रूप धारण किया। परशुराम सेना के संतों ने सीने पर ईंटें रखकर हथौड़े से तोड़ने जैसे अद्भुत प्रदर्शन किए, जिसने श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।

पेशवाई की शुरुआत से पहले दही और खिचड़ी का प्रसाद साधु-संतों ने ग्रहण किया। अनंत माधव मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में महंत वीरेंद्रानंद महाराज ने बताया कि यह यात्रा करबला चौराहा, बेनीगंज, और बैरहना जैसे प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।

यह पेशवाई माफिया अतीक अहमद के गढ़ माने जाने वाले शाहगंज इलाके से भी गुजरी। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के दौरान इस तरह के आयोजन संभव नहीं हो पाते थे। बदमाशी और लूटपाट की घटनाओं के कारण यह क्षेत्र काफी बदनाम रहा। अब 36 वर्षों के बाद इस क्षेत्र में शांति और भव्यता के साथ पेशवाई निकली, जिसे देखकर लोग गदगद हो गए।

  • यह महाकुंभ 2024 की चौथी पेशवाई थी।
  • इससे पहले: 13 दिसंबर: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा
  • 22 दिसंबर: पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा
  • 22 दिसंबर: किन्नर अखाड़ा
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com