Friday , January 3 2025
चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मियों का कृत्य, यात्रियों को पानी डालकर जगाना, प्लेटफॉर्म 8-9 पर सफाई, लखनऊ रेलवे स्टेशन वीडियो, ट्रेन का इंतजार करते यात्री, सफाईकर्मी को चेतावनी, ठंड में परेशान यात्री,Charbagh railway station cleaning staff, Pouring water on passengers, Platform 8-9 cleaning, Lucknow railway station video, Passengers waiting for train, Cleaning staff reprimanded, Passengers disturbed in cold,
चारबाग स्टेशन पर पानी डालकर जगाते सफाई कर्मचारी

लखनऊ में मानवता शर्मसार: प्लेटफॉर्म पर पानी डालकर जगाए गए लोग,जानें मामला

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर आठ और नौ पर सो रहे यात्रियों को सर्दी में पानी डालकर जगाए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सफाईकर्मी रात के समय प्लेटफॉर्म पर पानी डालकर सो रहे यात्रियों को जगा रहे हैं। इसमें बच्चों के साथ-साथ अन्य यात्री भी शामिल थे, जो ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे थे।

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर किया गया और उसमें सफाईकर्मियों द्वारा यह कृत्य किए जाने पर तीखी आलोचना की। इसके बाद, वीडियो की वायरल होने पर लखनऊ रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने सफाईकर्मियों को फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराने की हिदायत दी।

X पर देखें…

सफाईकर्मियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर दिन में अत्यधिक भीड़ होती है, जिसके कारण रात के समय सफाई का काम किया जाता है। हालांकि, इस कृत्य ने यात्रियों को परेशान कर दिया और उन्हें ठंड में असुविधा हुई।

चारबाग स्टेशन पर यह घटना रेलवे अधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, जहां यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। डीआरएम ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और सफाईकर्मियों को समझाया कि यात्रियों के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com