“मऊ जिले में कोतवाली पुलिस ने चार शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 132 एटीएम कार्ड और 4125 रुपये बरामद किए गए हैं। इन चोरों ने भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले। पुलिस इनकी जांच कर रही है।”
मऊ। जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने चार शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह चोर अंतर्जनपदीय थे और एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे। इन चोरों का तरीका बेहद चतुर था। वे एटीएम में पहुंचकर उन लोगों का कार्ड बदल लेते थे, जिन्हें एटीएम का उपयोग नहीं आता था। इसके बाद, उनका पासवर्ड देखकर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। पैसा निकलने के बाद, लोग यह समझने में असमर्थ रहते थे कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चार चोरों में दो प्रतापगढ़ जिले के, एक मऊ जिले का और एक वाराणसी जिले का निवासी है। पूछताछ के दौरान इन चोरों ने यह स्वीकार किया कि वे शौक पूरा करने के लिए यह चोरी करते थे। इन चोरों के पास से विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड और 4125 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस अब इन चोरों के इतिहास की जांच कर रही है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : रायबरेली: आकाश और रानी बंदरिया की अनोखी दोस्ती, विस्तार से पढ़ें
पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और इनके सभी साथी अभी भी पकड़े जाने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे इन अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal