Friday , January 10 2025
PCS सौरभ सिंह, SDM लखनऊ सदर, 2019 बैच PCS अधिकारी, लखनऊ प्रशासन, सदर क्षेत्र प्रशासन, उत्तर प्रदेश PCS, SDM सौरभ सिंह,PCS Saurabh Singh, SDM Sadar Lucknow, 2019 PCS officer, Lucknow administration, UP PCS SDM, Saurabh Singh news,सौरभ सिंह की तस्वीर, लखनऊ सदर SDM की नियुक्ति, PCS अधिकारी की सफलता, Saurabh Singh photo, SDM Sadar Lucknow appointment, PCS officer success story,#PCSसौरभसिंह, #SDMलखनऊसदर, #लखनऊप्रशासन, #2019PCSबैच, #SDMSaurabhSingh, #LucknowAdministration, #PCSOfficer,
PCS सौरभ सिंह SDM बने सदर लखनऊ

सौरभ सिंह को सौंपी गई लखनऊ सदर की जिम्मेदारी

लखनऊ: 2019 बैच के प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारी सौरभ सिंह को लखनऊ सदर के उपजिलाधिकारी (SDM) पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस तैनाती को प्रशासनिक सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सौरभ सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और योग्यता के बल पर इस मुकाम को हासिल किया है।

लखनऊ सदर क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का संचालन, भूमि विवादों का निपटारा और सरकारी योजनाओं को लागू करना उनकी प्रमुख जिम्मेदारियां होंगी। नए SDM से क्षेत्र की जनता को बेहतर प्रशासन और पारदर्शिता की उम्मीद है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने सौरभ सिंह को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भरोसा जताया है कि सौरभ सिंह अपने कार्य क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com