“मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और तीन बेटियों के शव घर के अंदर से मिले। पुलिस ने जांच शुरू की।”
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी तीन मासूम बेटियां शामिल हैं। घर के अंदर से मिले शवों ने इस दर्दनाक घटना को और भयावह बना दिया। दंपति के शव चादर में लिपटे हुए थे, जबकि तीनों बेटियों के शव बेड के अंदर छिपाए गए थे। हत्या के बाद कातिलों ने घर को बाहर से ताला लगाकर फरार होने की कोशिश की।
तीनों बेटियों की लाशें बोरियों में भरकर बेड के अंदर छिपाई गई थीं
जांच में खुलासा: पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक परिवार मात्र दो महीने पहले ही इस घर में रहने आया था। पति और पत्नी के हाथ-पैर बांधकर उनकी हत्या की गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मौके पर ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी पहुंचे। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस का बयान: एसएसपी विपिन ताडा ने कहा, “थाना लिसाड़ी गेट हत्याकांड में महिला के परिजनों की शिकायत पर तीन नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। मामले की जांच तेजी से जारी है।”
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल