Friday , January 10 2025
कुम्भवाणी चैनल, सीएम योगी आदित्यनाथ, महाकुम्भ 2025, 103.5 मेगाहर्ट्ज एफएम, सनातन धर्म, प्रयागराज कुम्भ,KumbhVani channel, CM Yogi Adityanath, Mahakumbh 2025, 103.5 MHz FM, Sanatan Dharma, Prayagraj Kumbh,कुम्भवाणी शुभारंभ तस्वीर, सीएम योगी कुम्भ, महाकुम्भ 2025 चैनल,KumbhVani inauguration image, CM Yogi Kumbh, Mahakumbh 2025 channel,#कुम्भवाणी, #महाकुम्भ2025, #सीएमयोगी, #सनातनधर्म, #प्रयागराजकुम्भ, #FMकुम्भवाणी, #Kumbh2025, #SanatanDharma,
प्रसार भारती के एफएम चैनल 'कुम्भवाणी' का शुभारंभ

सनातन धर्म के गौरव को दूर-दराज तक पहुंचाएगा एफएम चैनल कुम्भवाणी

महाकुम्भ नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में महाकुम्भ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ किया। यह चैनल महाकुम्भ की हर जानकारी और सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास को उन गांवों तक पहुंचाएगा, जहां लोग चाहकर भी महाकुम्भ तक नहीं पहुंच पाते। सीएम योगी ने इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रसार भारती का आभार व्यक्त किया।

103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होने वाला यह चैनल प्रातः 5.55 बजे से रात्रि 10.05 तक ऑन एयर रहेगा। सीएम योगी ने कहा कि कुम्भवाणी दूरदराज के गांवों में न सिर्फ महाकुम्भ की गतिविधियों को प्रसारित करेगा, बल्कि सनातन धर्म के गौरवशाली उद्धरणों को भी लोगों तक पहुंचाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि यह चैनल उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या को हल करेगा, जहां अन्य माध्यमों से महाकुम्भ की जानकारी पहुंचाना कठिन था। उन्होंने बताया कि यह एफएम चैनल महाकुम्भ के दौरान लोक परंपरा और संस्कृति को संजोने का माध्यम बनेगा।

सीएम ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह एक ऐसा महासमागम है जो सनातन धर्म के गौरव को समर्पित है। यहां जाति, पंथ और सम्प्रदाय का भेद मिटता है और सभी लोग एक ही स्थान पर आस्था की डुबकी लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि कुम्भवाणी के माध्यम से आम जन में सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव जगेगा। लॉकडाउन के दौरान रामायण सीरियल की लोकप्रियता का उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने कहा कि एफएम चैनल युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है और इसका लाभ कुम्भवाणी को भी मिलेगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कुम्भवाणी की पहल के लिए मुख्यमंत्री और प्रसार भारती का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com