Saturday , January 11 2025
बहराइच लोक शिकायत, सुशासन सप्ताह 2024, योगी सरकार लोक शिकायत, बहराइच सेवा डिलीवरी, यूपी लोक शिकायत समाधान, सीएम योगी शिकायत निवारण, यूपी सर्विस डिलीवरी, बहराइच की सफलता,Baharich public grievance, Su-shasan week 2024, Yogi government grievance resolution, Baharich service delivery, UP public grievance resolution, CM Yogi grievance handling, UP service delivery, Baharich success,बहराइच शिकायत समाधान, यूपी सुशासन, योगी सरकार कार्यप्रणाली, यूपी सर्विस डिलीवरी, लोक शिकायत निवारण, बहराइच सर्विस, शिकायत निवारण,Baharich grievance resolution, UP governance, Yogi government operations, UP service delivery, public grievance handling, Baharich service, grievance resolution,
लोक शिकायत निस्तारण मामले में बहराइच प्रथम

जानें किस जिले ने लोक शिकायतों के निस्तारण में राज्य में हासिल किया पहला स्थान?

लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश में लोक शिकायतों के निस्तारण और सर्विस डिलीवरी को लेकर योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह 2024 में महत्वपूर्ण पहल की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में प्राथमिकता के आधार पर लोक शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। 19 से 24 दिसंबर 2024 तक आयोजित सुशासन सप्ताह में बहराइच ने सर्विस डिलीवरी और लोक शिकायतों के निस्तारण में जबरदस्त प्रदर्शन किया, और 66,000 से अधिक शिकायतों का समाधान करके पहला स्थान प्राप्त किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित सुशासन सप्ताह के इस विशेष आयोजन के दौरान बहराइच ने 66,283 लोक शिकायतों का समाधान किया। इसने न केवल लोक शिकायतों के निस्तारण में बल्कि सर्विस डिलीवरी में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उसने 3,05,499 आवेदन निस्तारित किए। दूसरे स्थान पर मेरठ रहा, जिसने 50,106 लोक शिकायतों का निवारण किया, वहीं सिद्धार्थनगर ने 35,904 शिकायतों का समाधान कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य जिलों जैसे इटावा, फतेहपुर और सुल्तानपुर ने भी टॉप टेन में जगह बनाई।

कुल मिलाकर प्रदेशभर में 11,04,722 आवेदन सर्विस डिलीवरी के तहत निस्तारित किए गए और 2,89,174 लोक शिकायतों का समाधान किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल प्रदेशवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान और सेवाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित करने में प्रभावी साबित हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com